बहुत सुंदर है मेरी जन्मभूमि-रेम्सचैपल|’- इस पंक्ति में फ़ादर बुल्के की अपनी जन्मभूमि के प्रति कौन-सी भावनाएँ अभिव्यक्ति होती हैं? आप अपनी जन्मभूमि के बारे में क्या सोचते हैं?

बहुत सुंदर है मेरी जन्मभूमि-रेम्सचैपल|’ इस पंक्ति में फ़ादर बुल्के की अपनी जन्मभूमि के प्रति जो भावनाएँ अभिव्यक्त होती हैं वह कुछ इस प्रकार है-

(क) उनका अपने देश के प्रति प्रेम I


(ख) अपनी जन्मभूमि के प्रति सम्मान |


(ग) अपनी जन्मभूमि के प्रति अगाध श्रद्धा झलकती जिसके कारण भारत में लंबे समय तक रहते हुए भी वे अपनी जन्मभूमि को भुला नहीं पाए जबकि उनके जीवन का अधिकांश समय भारत में बीता था I


मेरी जन्भूमि मेरी मातृभूमि है और मैं खुद को बेहद खुशकिस्मत समझती हूँ कि मेरा जन्म एक ऐसे देश में हुआ जहाँ विभिन्न संस्कृति एवं परम्परा को मानने वाले लोग एक साथ ख़ुशी-ख़ुशी रहते है| भारत विविधता में एकता को मानने वाला देश है और मुझे मेरे देश से बेहद प्रेम है|


9